खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा, हाई अलर्ट जारी, बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

8/16/2022 2:53:58 PM

देवास(एहतेशाम कुरेशी): मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही तेज बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है। ऐसे में देवास जिले में भी बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं और कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है।

PunjabKesari

लगातार हो रही बारिश से नेमावर की नर्मदा नदी भी उफान पर है और खतरे के निशान से करीब 3 फ़ीट ऊपर बह रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट ज़ारी कर दिया है और आस पास के गांवों में मुनादी भी करवा दी है।

PunjabKesari

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। एहतियातन आसपास की धर्मशालाओं में लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था भी करवा दी गई है। एडिशनल एस पी सूर्यकान्त शर्मा की माने तो पुलिस प्रशासन और होमगार्ड और तैराकों की टीम तैयार है,ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News