प्रियंका गांधी द्वारा MF Hussain की पेंटिंग बिकवाने को लेकर नरोत्तम मिश्रा का हमला, बोले-  शुरू से हिन्दू विरोधी रहा है गांधी परिवार

4/25/2022 1:03:40 PM

भोपाल (विवान तिवारी): एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने ईडी (ED) की जांच में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) द्वारा एमएफ हुसैन (MF Hussian) की पेंटिंग 2 करोड़ की बिकवाने के सवाल पर कहा कि एमएफ हुसैन ने हिंदू देवियों (Hindu devi devta) की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाई थी और उनकी पेंटिंग प्रियंका गांधी बिकवा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार शुरू से हिन्दू विरोधी (anti hindu) रहा है।

हिन्दू संगठनों का बचाव 

हिन्दू संगठन द्वारा मुस्लिमों (Muslims) की दुकानों का बहिष्कार करने के सवाल पर गृह मंत्री (home minister) ने कहा किसको किससे क्या खरीदना है यह निजी मामला है। फिर भी मैं जानकारी लेता हूं। कांग्रेस (congress) और पीके के सवाल पर उन्होंने कहा पूरा गांधी परिवार (gandhi family) पीके के पास आना चाहता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अजान लाउडस्पीकर (loud speakers) पर कहा 24 घंटे अखंड रामायण (ramayan) पढ़ते आये हैं लेकिन यह ध्यान दिया जाए, किसी को परेशानी न हो। गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सीएम हाउस में आदिवासी विधायकों के डिनर पर कहा सीएम सभी के साथ बैठके करते हैं।  

प्रशांत किशोर पर कमलनाथ को विश्वास नहीं: नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री ने बताया कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार 'PK' (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है। कांग्रेस में एक अकेले कमलनाथ (kamalnath) जी ऐसे नेता हैं, जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं। क्योंकि उनके पास पहले से एक PK (प्रवीण कक्कड़) है। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले 24 में 4 नए मामले सामने आये हैं। 3 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव 70 केस है। रिकवरी दर 98.7 है। सैंपल 6 हज़ार लिए गए हैं। पुलिस के 3 एक्टिव केस हैं। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh