khargone violence पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा,- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, मिलेगी कड़ी सजा, हाथ दिखवा रहे दिग्विजय सिंह, उधर साफ हो रही कांग्रेस

4/16/2022 4:23:43 PM

भोपाल: खरगोन हिंसा (khargone violence) के दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। यब बात गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने मीडिया से कही। गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में दंगों (riots) की साजिश रचने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने एक बार फिर से दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अपना हाथ ज्योतिषी को दिखा रहे हैं और जीवन जीने की कला के बारे में ट्वीट (tweet) कर रहे हैं, कांग्रेस का हाथ अब हाथ दिखाने पर आ गया है। जैसे-जैसे ये हाथ दिखा रहे हैं, सफाई हो रही है। कांग्रेस (congress) में पांच प्रदेशों में सीमिट गई और अब जो 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, वहां हाथ साफ हो जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीवन को कैसे मजबूत करें पर दिग्विजय सिंह (digvijaya singh tweet) का ट्वीट आया है। इससे बेहतर होता कांग्रेस को कैसे मजबूत करें तो लोगों को ज्यादा अच्छा लगता।


 


नियम के दायरे में रहकर ही हो रही है कार्रवाई: गृह मंत्री

कांग्रेस आज जगह- जगह हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) का पाठ करेगी और कमलनाथ (kamalnath) छिंदवाड़ा में पूजा करेंगे। ऑफिस के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाएंगे, इस पर गृह मंत्री (home minister) ने कहा कि अब ये अच्छे दिन की शुरुआत है। इच्छाधारी हिंदू भी अब वही आ रहे हैं, यहां उन्हें आना चाहिए। शहर काजी (city kazi) ने कहा है कि जो बुलडोजर चल रहे हैं वो अवैध कार्रवाई है और वो विधिक सलाह लेकर कोर्ट जा रहे हैं। इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हमने बताया कि जो अवैध हैं, नगरपालिका नियम के खिलाफ हैं, जो बिना अनुमति के बने हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है।   


13 नये कोरोना के मामले 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं। इनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं मिला है. जबकि पूरे प्रदेश में 9 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब 48 एक्टिव केस बचे हैं।पिछले 24 घंटे में 5895 सैम्पल लिए गए हैं। मध्य प्रदेश में संक्रमण दर 0.22% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है। मध्य प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है। पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 2961 लोगों का टीकाकरण किया गया है।  


 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh