कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- जिसकी फिल्म पिट जाती है उसका ट्रेलर कौन देखेगा?

8/21/2022 12:16:28 PM

भोपाल (विवान तिवारी): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने ज़ोमोटो (zomato) वीडियो के मामले में कहा कि शुरुआत में वीडियो मार्फिन नज़र आ रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने उज्जैन एसपी को निर्देश दिए हैं कि मार्फिन किया गया है या सत्य है किसकी जांच करें। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ (kamalnath) के ट्रेलर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसकी फ़िल्म पिट जाती है उसका ट्रेलर कौन देखेगा? सोदेबाज़ी की शुरुआत की है, अब अपने दामन को साफ सुथरा बता रहे हैं। उनके नेतृत्व में 54 विधायक बागी हुए है। दोनों व्यक्ति पर उम्र भारी हो रही है।

कांग्रेस 3 साल में नहीं बना पाई अध्यक्ष: नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 3 साल में जो पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई हो, उसका भविष्य क्या होगा। कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। कांग्रेस के अंदर जो चल रहा है हो सकता है प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी (rahul gandhi) को चुन लें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) के दौरे पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा अमित शाह आ रहे हैं, पूरा प्रदेश उनकी अगमानी के लिए खड़ा है।

पुलिस आवासों का लोकार्पण करेंगे अमित शाह: एमपी गृह मंत्री 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि 415 करोड़ की लागत से 1537 पुलिस आवासों का लोकार्पण करेंगे। 4 अलग-अलग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के 64 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही 125 लोग ठीक हुए हैं। 639 वर्तमान में एक्टिव केस है। जबरि 3 हजार से ज़्यादा सैंपल लिए गए हैं।  

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh