दवाओं की कालाबाजारी पर नरोत्तम की सख्ती, बोले- अधिक कीमत पर बेचने पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई

5/5/2021 12:24:43 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): कोरोना को लेकर प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यही नहीं प्रदेश में लगातार रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में दवाओं की कालाबाजारी पर सख्ति की जरूरत है। वहीं महंगे ऑक्सीमीटर बिकने पर भी नरोत्तम ने सख्त कदम उठाने की बात कही है। नरोत्तम ने कहा है कि तय कीमत से अधिक में ऑक्सीमीटर बेचने पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पतालों की लूटमार पर भी कार्रवाई की जाएगी।  

कमलनाथ पर साधा निशाना...
कमलनाथ के आरोप पर पलटवार करते हुए नरोत्तम ने कहा है कि ‘कमलनाथ चाहते हैं सवाल पर ही बवाल हो जाए, कहीं भी कमलनाथ निकल कर नहीं गए, खुद कहीं भी कोई व्यवस्था कराई नहीं और सरकार से पूछते हैं कि सरकार आंकड़े छुपा रही है। 

बंगाल हिंसा पर बोले नरोत्तम...
बंगाल में चुनाव के बाद से हो रही हिंसा पर नरोत्तम ने कहा है कि बंगाल मे जीत के जश्न पर हिंसा की जा रही है। ममता बनर्जी चुनाव तक व्हील चेयर पर थीं, लेकिन जीतते ही वे व्हील चेयर से खड़ी हो गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News