इंदौर में शुरू हुआ चौथा राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन, 22 राज्यों के मंत्री हुए शामिल

7/13/2018 11:10:57 AM

इंदौर : चौथा राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन शुक्रवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह शुरू हुआ। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज किया। इस दौरान केंद्रीय खान राज्यमंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी, मप्र के खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत समेत 22 राज्यों के मंत्री, प्रमुख सचिव और प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जो सबको आत्मसात करता है। मध्यप्रदेश में जो आता है वो यहीं का हो जाता है’। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस में सबसे बेहतर है। मध्यप्रदेश में इन्वेस्ट करने का न्योता दिया है।हम खनिजों का दोहन करना चाहते हैं, शोषण नहीं। पिछले 10 सालों से मध्यप्रदेश लगातार 10 % की ग्रोथ कर रहा है। मध्यप्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

Prashar

This news is Prashar