राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह: सागर में BMC एवं ANM ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षकों ने निकाली जागरूकता रैली

Friday, Nov 22, 2019-06:06 PM (IST)

सागर: मध्य प्रदे्श के सागर जिले में गुरूवार को राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के संबंध में चिकित्सालय सागर में बीएमसी एवं एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षकों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसआर रोशन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सैनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला चिकित्सालय सागर से होते हुए क्षेत्र के मुख्य मार्ग से वापिस जिला चिकित्सालय सागर में समाप्त हुई।

इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्म के एक घंटे के अन्दर मां का स्तनपान शिशु को प्रारभं करना व संस्था में जीरो डोज पोलियो, हेपेटाईट-बी, बीसीजी, टीका लगवाना व मां अपने शिशु को अपने शरीर से लगाकर रखना, इससे शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती हैं। आषा कार्यकर्त्‌ताओं के माध्यम से समुदाय में स्तनपान एवं टीकाकरण शिशु की सुरक्षा कंगारू मदर केयर की जानकारी देना,विटामिन के-1 भी संस्थागत टीकाकरण किया जा रहा है, ताकि नवजात शिशुओं की सही देखभाल की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News