सेना के पराक्रम पर प्रभात झा का गजब बयान

2/28/2019 4:04:59 PM

मंदसौर: भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान में तनाव चरम पर है। इस तनाव के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मन्दसौर आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर बयान दिया है और सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।



लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मन्दसौर आये भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा की एक पद्धति के अनुसार ऐसा हुआ है। पूरा देश आनंदित है। आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे को तैसे की तर्ज पर जवाब दिया है। यही देश की भावना थी, पूरे विपक्ष की भावना थी। जिन्होंने सरकार को छूट भी दी थी की मुंह तोड़ जवाब देने के लिए जो करना है करिए, सेना के शौर्य की तारीफ करते हुए प्रभात झा ने कहा कि सेना का हौंसला बुलंद है। बड़े सैन्य ताकत से लैस देशों में तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस और इज़राइल के बाद हमारे वायुसेना के लोग है जो जाते है, मारकर आते है, और खरोच नहीं लगती। 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR