नवरात्र स्पेशलः सागर से मैहर जाने वाली ट्रेनों को दिया जाएगा 2-2 मिनट का अतिरिक्त स्टॉपेज

9/30/2018 1:20:15 PM

सागर: सतना जिले के मैहर में स्थित प्रसिद्ध मां शारदा देवी मंदिर में अक्टूबर में नवरात्र के दौरान मेला लगाया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिये देश भर से भक्त यहां पहुंचते हैं। इस दौरान यहां आने वाली ट्रेनों में भक्तों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। जिससे निजात दिलाने के लिए व सफर को आसान बनाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने नवरात्र के दौरान जबलपुर से कटनी की ओर जाने वाली 17 ट्रेनों को 2-2 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज देने का ऐलान किया है। वहीं सागर से सतना की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी यहां अतिरिक्त स्टॉपेज दिया जाएगा। 

प.म.रे द्वारा मैहर स्टेशन पर नवरात्र मेले के दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। सागर से दमोह के रास्ते कटनी और सतना की ट्रेनों को मैहर में अतिरिक्त स्टॉपेज दिया जाएगा। जिससे मेले के दौरान यात्री आसानी से ट्रेनों में सफर तय कर सकें। पैसेंजर ट्रेनों के अलावा यहां एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का भी स्टापेज होगा। जिसके लिए अधिकारियों द्वारा रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इसके अलावा जबलपुर से कटनी होते हुए मैहर पहुंचने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar