Kanker में नक्सलियों का आंतक, सड़क निर्माण के कार्य में लगी गाड़ियों को किया आग के हवाले

3/22/2022 10:57:28 PM

कांकेर (लीलाधर निर्मलकर): कांकेर जिला में नक्सलियों की गतिविधि दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कल एक नगर सैनिक की हत्या करने के बाद आज फिर से घोर जंगल नक्सली क्षेत्र में आमाबेड़ा से लगभग 15 किलोमीटर दूर घोर नक्सल क्षेत्र में सोनी कंस्ट्रक्शन भिलाई के द्वारा मातला (ब) में अर्रा से किसकोडो तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था।

गाड़ियों में आग लगाकर नक्सलियों ने लगाए पोस्टर 

वह कई वाहन सड़क निर्माण में लगे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि होली त्योहार के चलते काम बंद था। वहां सभी गाड़ियां खड़ी थी। आज लगभग 2-3 बजे बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सलियों ने आकर गाड़ियों में आग लगा दी है। जिसमें 1 ट्रैक्टर 2 पानी टैंकर, 1 जेसीबी मशीन, 1 रोलर मशीन और 2 मिक्सार मशीनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने बड़ी मात्र में बैनर पोस्टर लगाए है। लगभाग 30-35 बैनर एवं कई पोस्टर फेंके हैं। बैनर के द्वारा किसकोडो एरिया कमेटी (Kiskodo Area Committee), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को माओवादी बताया जा रहा है। घोर नक्सल क्षेत्र होने के कारण अभी तक पुलिस की टीम वहां नहीं पहुंच पाई है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh