बिहार में NDA प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा: CM साय

Thursday, Oct 16, 2025-01:29 PM (IST)

पटना/रायपुर  (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को दावा किया कि विधानसभा चुनावों के बाद एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा। कई भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने में भाग लेने यहां पहुंचे साय ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जबरदस्त विकास किया है।

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर एनडीए एक बार फिर बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।" साय ने कहा, "मैं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य मंत्री नितिन नवीन के नामांकन पत्र दाखिल करने में भाग लेने आया हूं।"

बता दें कि भाजपा के नवीन पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि चौधरी को पार्टी ने तारापुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। बिहार में विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News