देश की अदालतों में बेहतर अधोसंरचना की जरूरत – CJI दीपक मिश्रा

6/30/2018 12:53:32 PM

जबलपुर : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने जबलपुर में नवीन जिला कोर्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह को दौरान कहा कि देश की अदालतों में बेहतर अधोसंरचना की जरूरत है। सभी न्यायालयों में न केवल आवश्यक सुविधाएं हों, बल्कि वहां का वातावरण भी न्यायालय की गरिमा के अनुरूप हो।  भारत का संविधान अपने नागरिकों को न्याय का वचन देता है और इस अर्थ में न्यायालयों में न्याय प्राप्त करने के लिए आने वाले पक्षकारों को गरिमामय माहौल में न्याय प्राप्त होना आवश्यक है।

जस्टिस मिश्रा ने सभी जिलों में जिला कोर्ट कॉम्पलेक्स की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इनमें जरूरी तौर पर लॉयर्स चैम्बर होने चाहिए। सुविधाएं बढ़ेंगी तो निश्चय ही परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी। उन्होंने जबलपुर में नवीन कोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एशिया की बेहतरीन कोर्टस में शुमार जबलपुर कोर्ट कॉम्पलेक्स किसी भी मायने में कम नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि एडवोकेट्स के लिए फर्नीचर की जरूरतें भी पूरी की जाएंगी। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लगभग तैयार हो चुका है और शीघ्र ही अध्यादेश के जरिए आगे पहल की जाएगी। 

 

suman

This news is suman