यातायात का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे नीमच SP, बिना सीट बैल्ट दिखे ADM के सुरक्षाकर्मी-चालक, जमकर लगाई क्लास

11/5/2022 6:30:13 PM

नीमच(सिराज खान): नीमच शहर में आज अचानक स्कूल के बच्चों के साथ नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा और एडिशनल एसपी सुंदर कनेश नीमच के फव्वारा चौक पर पहुंचे।  उनके साथ यातायात थाने के प्रभारी सूबेदार मोहन भारवत और यातायात पुलिस का अमला मौजूद था। इस मौके पर कई लोग बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन से वहां से निकल रहे थे जिन्हें रोक कर हेलमेट लगाने के लिए समझाईश दी गई। इस अवसर पर एसपी खुद लोगों को रोक कर हेलमेट उपयोग करने का बोल रहे थे। एसपी ने खुद जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे उन लोगों पर चलानी कार्यवाही करवाई।

इस दौरान नीमच एडीएम की गाड़ी वहां से गुजरने पर उसमें बैठे सुरक्षा कर्मी और चालक को रोका और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एसपी ने खुद उनको समझाया और आइंदा ऐसे वाहन चलाने पर कार्यवाही करने की बात कही।

नीमच एसपी सुरज कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की कि आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट लगाएं, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाए, और ये अपनी दिनचर्या में आदत बना लें।

meena

This news is Content Writer meena