कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा नीमच, सीएम डॉ मोहन यादव ने दी बधाई

Tuesday, May 06, 2025-02:23 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिला शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन बने इसको लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की मेहनत रंग लाई और 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में नीमच जिला दूसरे स्थान पर रहा है। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव ने नीमच जिले को दूसरा स्थान हासिल होने पर बधाई शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा विद्यार्थियों के लिए सेमिनार भी आयोजित किया गया था। वहीं कलेक्ट्रेट में समय-समय पर शिक्षा विभाग एवं प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में जिला नंबर वन बने इसको लेकर विशेष प्रयास किए गए थे जिसके चलते आज एक बड़ी उपलब्धि नीमच जिले को हासिल हुई और 12वीं के परीक्षा परिणाम में नीमच जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने जिले के सभी विद्यार्थियों और शिक्षक गणों तथा अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News