VIDEO : ड्राइवर ने खतरे को किया चैलेंज, पानी में उतारी बच्चों से भरी स्कूल बस

7/21/2018 5:59:09 PM

नीमच : मध्य प्रदेश में बरसात के समय बहते पानी में पुलों पर स्कूल बसों को लेकर कई हादसे देखने को मिल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके स्कूल बस संचालक इन हादसों से सबक नहीं ले रहे है। नीमच में ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला, जब स्कूल बस का ड्राइवर बच्चों की परवाह किए बिना 'खतरों का खिलाड़ी' बन गया।



दरअसल नीमच में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल के निजी स्कूल की एक बस जो स्कूली बच्चों से भरी हुई थी और बस ड्राइवर ने बस को गांव दारू के समीप की एक रपट से बहते हुए पानी के बीच से निकाला। उस समय पानी तेजी से से बह रहा है लेकिन बस ड्राइवर ने जरा भी नहीं सोचा और बस को पानी के बीच उतारते हुए उसे पार निकाल लिया।



इस दौरान बस करीब आधी पानी में डूब गई थी और उसमें बच्चे भी बैठे हुए थे। अगर थोड़ा भी बस इधर-उधर हो जाती तो कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता था। पटेल पब्लिक स्कूल के बच्चों की जान को इस तरह जोखिम में डाले जाने को लेकर अभिभावकों सहित सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगो में काफी आक्रोश सा देखा जा रहा है, जबकि अधिकारी वीडियो के आधार पर बस संचालक पर कार्रवाही की बात कह रहे हैं।

Prashar

This news is Prashar