मकान की लड़ाई में पड़ोसियों ने गर्भवती को भी नहीं बख्शा, जमकर पीटा, करनी पड़ी रीवा रेफर

Saturday, Nov 15, 2025-08:47 PM (IST)

सीधी( सूरज शुक्ला): सीधी जिले के थाना पटपरा के ग्राम बरिगमा में जमीनी विवाद के चलते गर्भवती महिला के साथ मारपीट का संगीन मामला सामने आया है। यह घटना 12 नवंबर की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं के साथ की जमकर  मारपीट की गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

छत की ढलाई को लेकर भड़का विवाद

मिली जानकारी के अनुसार रीति सोनी के मकान पर पहले से न्यायालय का स्टे लगा हुआ था। इसके बावजूद आरोपी हरिदास सोनी, अरुण सोनी, कुसुमकली सोनी और प्रेमवती सोनी जबरन छत की ढलाई करा रहे थे। जब रीति सोनी और पूजा सोनी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया।

पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके मोबाइल भी छीन लिए गए ताकि वे किसी को सूचना न दे सकें। घटना के बाद चोटिल हालत में दोनों महिलाएं थाने पहुंचीं और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाने में रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं

पीड़िता रीति सोनी ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं पूरे मामले पर कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि यह मामला पटपरा थाने का है और वहां 12 नवंबर 2025 को मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बीयनयस की धारा 296, 351(3), 3(5), 115(2) के तहत केस पंजीबद्ध हुआ है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी या अन्य कार्रवाई नहीं की गई है।

गर्भवती रीति सोनी की हालत गंभीर, रीवा रेफर

मारपीट में गंभीर रूप से घायल रीति सोनी, जो गर्भवती हैं, की तबीयत बेहद खराब हो गई। उन्हें सीधी से रेफर कर रीवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार चोट लगने के कारण रीति सोनी लगातार दर्द में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma