भांजे ने की मामा की हत्या ! बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
Thursday, Apr 10, 2025-08:09 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला में घर के सामने बाइक रखने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक और आरोपी पक्ष दोनों आपस में नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। जानकारी सामने आई है कि बुधवार रात लगभग 10 बजे दर्जी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय गोविंद नामदेव की उन्हीं की बहन के बेटे ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी।
गोविंद नामदेव और आरोपी आमने-सामने रहते हैं। गोविंद के बेटे ऋषभ नामदेव के दोस्त गिरवर साहू ने अपनी मोटरसाइकिल आरोपियों के घर के सामने रख दी थी। इसी बात पर आरोपी मनोज नामदेव, विश्वास नामदेव, पियूष नामदेव ने आपत्ति जताई और मामूली विवाद मारपीट में बदल गया। झगड़े को शांत करने के लिए गोविंद नामदेव घर से आए तो पियूष नामदेव ने एक बड़ा पत्थर उठाकर उनके सिर पर मार दिया। हमला इतना घातक था कि गोविंद के सिर पर लगने के बाद पत्थर के दो टुकड़े हो गए।
गोविंद को लहुलुहान हालत में देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। इसके बाद गंभीर रूप से घायल गोविंद नामदेव को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा रेफर करने पर सबसे पहले उन्हें गुना के ही दो निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन यहां भी चिकित्सकों से उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद गोविंद के परिजन उन्हें भोपाल लेकर गए, जहां हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोविंद के शव गुरुवार सुबह गुना वापस लाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया और ऋषभ नामदेव की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जो देर रात से ही लगातार फरार बताए जा रहे हैं।