कोविड के नए वेरिएंट JN 1 ने बढ़ाई चिंता, अलर्ट पर उज्जैन स्वास्थ्य विभाग, शासकीय माधव नगर चिकित्सालय को किया अपडेट

12/22/2023 4:56:11 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): कोरोना वायरस एक बार फिर देश को डरा रहा है। इसके नए वेरिएंट jn1 ने तेजी से केरल और तमिलनाडु में पैर पसार रहा है। इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं इसका असर  धर्म नगरी उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है। यहां इस वायरस से निपटने की तैयारी शुरु हो गई है।

दरअसल, उज्जैन के शासकीय माधव नगर चिकित्सालय को कोरोना काल में कोविड अस्पताल बनाया गया था। अब वर्तमान में माधव नगर अस्पताल को फिर से अपडेट कर दिया गया है। यहां ऑक्सीजन के 100 बेड और 13 आईसीयू बेड तैयार है। इसके साथ ही वेंटीलेटर और बाइ पेप की भी व्यवस्था कर ली गई है।

शासकीय माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर एचपी सोनानिया ने बताया कि इंदौर में दो मामले सामने आए हैं, जो कि स्वस्थ है। उज्जैन में वर्तमान में कोरोना का एक भी केस नहीं है। शासकीय माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड फिर से तैयार कर लिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वह भीड़ में मास्क पहने। सतर्कता बरते। डरे नहीं। बुखार, सर्दी, खांसी यदि लंबे समय तक बना रहता है तो अस्पताल पहुंचे।

meena

This news is Content Writer meena