उज्जैन में टीकाकरण से नवजात की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को जांच के लिए भेजा

9/2/2019 1:19:18 PM

उज्जैन: उज्जैन जिले के ग्राम लिंबोदा में टीकाकरण के बाद एक नवजात की मौत जबकि तीन अन्य शिशुओं की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद उज्जैन जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रविवार को स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ग्राम लिंबोदा पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के हाथ पाव फूल गए। टीकाकरण अधिकारी केसी वर्मा ने बताया कि जिस टीके को लेकर शिकायत आई है। उसे हमने जांच के लिए अलग रख दिया है। यदि कोई इसमें किसी प्रकार की भी गलती पाई गई तो दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 




टीका लगने के बाद बच्चों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल झारखंड में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। राज्य के पलामू जिले में टीका लगने के बाद चार बच्चों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि टीकाकरण रोग से सुरक्षा के लिए लगाया जाता है, लेकिन इसके कुछ दुष्परिणाम हो सकते हैं, जैसा कि किसी भी दवा के साथ होता है। 

meena

This news is Edited By meena