शिवरात्रि महापर्व पर झाड़ियों में प्लास्टिक के लिफाफे में मिला नवजात, नर्सों ने नाम रखा शिवा

2/28/2020 6:00:26 PM

भोपाल: भोपाल में शिवरात्रि के महापर्व के दौरान बिलखिरिया के पास एक नवजात प्लास्टिक की थैली में रखा मिला। किसी अज्ञात महिला ने नवजात लाल रंग के दुपट्टे में लपेटकर प्लेसेंटा समेत थैले में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया था। राहगीर की नजर पड़ी तो उसने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस ने नवजात को जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल स्टाफ ने बच्चे का नाम शिवा रखा
ड्यूटी डॉक्टर डॉली गुप्ता ने बताया कि बच्चे का वजन डेढ़ किलाे है और जन्म समय से पहले हुआ है। उसकी हालत ठीक नहीं है क्योंकि बच्चा जन्म के बाद करीब एक घंटे झाड़ियों में पड़ा रहा। बच्चे को हाइपोथर्मिया हो गया है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है। उसकी हालत स्थिर हाेते ही उसे मदर मिल्क दिया जाएगा। नवजात की देखभाल कर रहीं नर्सों ने बच्चे का नाम शिवा रखा है। उनका कहना है कि वह एसएनसीयू में शिवरात्रि के दिन पहुंचा है, इसलिए हमने उसे ये नाम दिया है। 

meena

This news is Edited By meena