नहरों से हो रही समस्या को लेकर जल संस्था ने उठाई आवाज

7/19/2018 12:07:22 PM

रीवा : किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने वाली सप्लीमेंट्री लिफ्ट माइनर नहर और मेन कैनाल से आ रही समस्या को लेकर जल उपभोक्ता संस्था सहलोलवा त्योंथर के करीब 50 लोग जल संसाधन कार्यालय में आंदोलन कर आवाज उठाई है। उन्होंने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की हैं कि उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए और उच्चस्तरीय कमेटी जांच दल से त्योंथर लिफ्ट, गोविंदगढ़ नहर, त्योंथर फ्लो और गड्डी नहर के कार्यो की जांच कराई जाए।

आंदोलन कर रहे संथा अध्यक्ष सहलोलवा ने बताया कि सप्लीमेंट्री लिफ्ट का निर्माण कार्य 10 करोड़ रुपए से कराया जाना था। लेकिन बिना निर्माण के ही भुगतान कर दिया गया। माइनर क्रमांक-1, 2, 3, 7 में लाईनिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए और माइनर क्रमांक 1 से 12 तक पोलावे लगाएं जाएं।

Prashar

This news is Prashar