60 फीसदी से कम अंक वालों को भी मिलेगा एडमिशन, उच्च शिक्षा विभाग ने मानी NSUI की बात

Friday, Aug 10, 2018-10:57 AM (IST)

रीवा : उत्कृष्ठ महाविद्यलयों में अब 60 फीसदी से कम अंक लाने वाले छात्रों को भी एडमिशन मिल सकेगा। NSUI की मांग को स्वीकार करते हुए उच्चशिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है।

कॉलेज ने विवाद को खत्म कर कॉलेज लेवल काउंसलिंग में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का एडमिशन शुरु कर दिया है। एडमिशन के लिए लगभग खाली दो हजार सीटों के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन दिया। इस मामले को छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से पिछले काफी वक्त से उठाया जा रहा था।



कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने संगठन की बात को स्वीकर करते हुए आदेश दिया है, कि 60 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्रों का आवेदन स्वीकार किया जाए। इस सूचना के बाद से ही पूरे कॉलेज परिसर में खुशी का मौहाल है। ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ संगठन के लोग खुशी मना रहे हैं। वहीं प्रशासन ने इसे छात्रों की जीत कहा है। छात्र संगठन पिछले चार साल इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई लड़ रहा था।

Prashar

This news is Prashar

Related News

रीवा एयरपोर्ट को DGCA की मंजूरी मिली, MP को मिला छठा एयरपोर्ट