VIDEO: शिवराज पर लगे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करवाने के आरोप! क्या लगेगा SC/ST एक्ट ?

9/8/2018 6:50:14 PM

सीधी: केंद्र की मोदी सरकार ने जहां एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कर इस तबके के लोगों को अपने पलड़े में करने की सेंध लगाई है। वहीं, अब ये फैसला सीएम शिवराज पर भारी पड़ सकता है। दरअसल एक महिला ने सीएम पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं। महिला का कहना है कि मामले में वह शिवराज और अन्य दोषी अधिकरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।

महिला का सारी घटना को बयां करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। उसका कहना है सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा जब दो तारीख को चुराहट आई था, तो इस दौरान वह कोल जाति के अन्य लोगों के साथ खराब रोड के लिए विरोध कर रहे थी। महिला का आरोप है कि इस दौरान सीएम शिवराज के इशारे पर अधिकारियों ने उन्हें कोल कहकर और अन्य जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार भी किया।



वीडियो में सीएम पर आरोप लगा रही महिला का नाम बसंती कोल बताया जा रहा है। बसंती का कहना है कि हम ग्वाह और तमाम साक्ष्य के साथ थाने में जाएंगे और सीएम तथा अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

Prashar

This news is Prashar