इंटरनेशनल मैच से पहले MPCA के दफ्तर टैक्स वसूलने पहुंची निगम गैंग, MPCA अध्यक्ष बोले- CM से करेंगे शिकायत

10/4/2022 4:31:48 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): स्मार्ट सिटी और नए नवाचार से देश भर को अपनी औऱ आकर्षित करने वाले शहर ने हाल फिलहाल में ही स्वच्छता में एक बार फिर नंबर वन का ख़िताब अपने नाम किया है। इस सब के बीच निगम का एक ऐसा कारनामा देखने को मिला है जिसने निगम की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए है। शहर में होने वाले इंटरनेशनल t-20 मैच जो कि आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है उसके एक दिन पूर्व नगर निगम का अमला टेक्स वसूलने mpca के दफ़्तर पहुंच गया।

निगम की इस कार्रवाई पर अध्यक्ष एमपीसीए अभिलाष खांडेकर का कहना है कि शहर में हो रहे मैच के पासेस और टिकट नहीं मिलने के चलते जिस तरह निगम ने टैक्स बकाया बता कर जो कार्यवाही की है वो बहुत ही निंदनीय है। क्रिकेट मैच के एक दिन पूर्व जिस तरह निगम का अमला टैक्स वसूली के नाम पर डराने धमकाने का काम रहा है वो कतई भी सही नहीं है। क्योंकि इससे कहीं ना कहीं हमारी व्यवस्थाओं को धाराशाय करने का प्रयास किया गया। यदि हम जैसे एसोसिएशन के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो फिर ये लोग आम लोगों के किस तरह का व्यवहार करते होंगे ये सोचने वाली बात है।



जहां हम पर्यटन, टूरिजम औऱ इडस्ट्रीज को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं, वही इंटरनेशनल मैच से पूर्व निगम की इस तरह की कार्यवाही इंदौर की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। जिसकी शिकायत हम मुख्यमंत्री से करेंगे। इस तरह मैच के एक दिन पूर्व नगर निगम की टेक्स वसूली की कार्यप्रणाली कहीं ना कहीं निगम कर्मचारियों की नीति औऱ नियत दोनों पर कई सवाल खड़े करते हुए नजर आ रही है।

meena

This news is Content Writer meena