यदि आप खतरें में हैं तो निर्भया एप के इस नंबर पर कर सकती है कॉल, तुरंत मदद के लिए पहुंचेगी पुलिस

1/1/2022 5:59:50 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): नए साल के मौके पर महिलाओं से होने वाले अपराधों पर रोकथाम के लिए ग्वालियर में एक नई मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। न्यू ईयर पर इस खास ऐप निर्भया का शुभारंभ ग्वालियर एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया। निर्भया मोबाइल के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसके तहत 7049110252 पर कॉल करने पर तत्काल छात्राओं युवतियों और महिलाओं को मदद उपलब्ध कराते हुए एक्शन लिया जाएगा।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक ने इस ऐप की सारी जिम्मेदारी निर्भया सेल प्रभारी शैलजा गुप्ता को दी गई है। जिसके माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाके विशेषतौर पर स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर के आसपास इसके द्वारा पेट्रोलिंग की जाया करेगी।

PunjabKesari

बता दें कि इस एप निर्भया सेल के जरिए शुरु की गई इस निर्भया एप से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी। महिलाएं कही से भी इस ऐप पर अपनी समस्या शेयर कर सकती है और पता चलते ही मौके पर मदद पहुंच जाएगी और तुरंत बदमाशों, मनचलों को सबक सिखाया जा सकेगा।उम्मीद की जा रही है कि इस एप के जरिए महिला अपराधों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News