निर्भया मामला: एक बार फिर टली दरिंदों की फांसी, शिवराज बोले- निर्भया बेटा सब्र करो

1/31/2020 6:39:27 PM

भोपाल: निर्भया के दोषियों की फांसी का फैसला एक बार फिर टल गया। इस फैसले से जहां सारे देश को और इंतजार करना पड़ेगा वहीं निर्भया की मां के आंसू भी छलक पड़े हैं। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने भी ट्वीट के माध्यम से दर्द जाहिर करते हुए कहा है कि निर्भया को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि थोड़ा सब्र करों न्याय जरुर मिलेगा।


 
वहीं निर्भया की मां के सब्र का बांध भी टूट गया है और उन्होंने कोर्ट से बाहर आकर दिल्ली सरकार और कोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं न कहीं कोर्ट और सरकार सब उनके साथ हैं। आशा देवी ने बताया कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चुनौती देते हुए कहा कि दोषियों को कभी फांसी नहीं होने दूंगा। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। 


गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चार मुजरिमों की मृत्यु के वारंट की तामील अगले आदेश तक स्थगित कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने चारों दोषियों की अर्जी पर यह आदेश जारी किया। ये चारों एक फरवरी को फांसी पर अमल पर स्थगन की मांग कर रहे थे।   

 

meena

This news is Edited By meena