निर्भया के दरिंदों का डेथ वारंट जारी, CM कमलनाथ और शिवराज सिंह ने किया फैसले का स्वागत

Wednesday, Jan 08, 2020-10:39 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड में चारों आरोपियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद फैसले का पूरे देश ने स्वागत किया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के चारों गुनहगारों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी की सजा सुनाई। दोषी अक्षय, पवन, मुकेश और विनय के पास डेथ वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें फांसी दे दी जाएगी। कोर्ट के फैसले का मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। 


सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले से निर्भया के परिवार को इंसाफ मिलेगा। इस फैसले से न्याय व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होगा और हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, आखिर वह क्षण आ ही गया जिसका सभी देशवासियों को इंतजार था। चारों आरोपियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। ऐसे दरिंदों को धरती पर रहने का कोई हक नहीं है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News