श्योपुर में अब रूकेगा लड़कियों के प्रति अपराध! निर्भया मोबाइल यूनिट मनचलों पर नजर रखेगी

4/4/2022 3:17:48 PM

श्योपुर (जेपी शर्मा): श्योपुर शहर में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग के बाहर लड़कियों को छेड़ने और छींटाकसी करने वाले मजनुओं की अब खैर नहीं। पीड़ित लड़कियों के एक फोन घुमाते ही उनकी मदद के लिए निर्भया टीम (nirbhaya team) मौके पर पहुंचकर मजनुओं की धरपकड़ करेंगी। एसपी आलोक कुमार सिंह (SP Alok Kumar Singh) ने निर्भया टीम में एक महिला एसआई के साथ अन्य स्टाफ को तैनात किया है। शहर में स्कूल, कॉलेज और कोचिंगों के बाहर अक्सर मनचले बाइक लेकर घूमते रहते हैं। शहर में कन्या स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल के अलावा पीजी कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्राओं के साथ अक्सर मनचले छेड़छाड़ और छींटाकसी करते हुए पाए जाते हैं। 

लड़कियों के प्रति अपराध रोकने के लिए निर्भया मोबाइल यूनिट तैयार 

इसे रोकने के लिए एसपी ने निर्भया मोबाइल यूनिट (nirbhaya mobile unit) गठित की हैं। निर्भया टीम, पुलिस कंट्रोल रुम (police control room) के संपर्क में रहेगी। टीम के पास वायरलैस सेट और चार पहिया वाहन होगा। कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही टीम कार्रवाई करेंगी। टीम दिनभर की गतिविधियों की रिपोर्ट महिला थाने के टीआई और श्योपुर एसडीओपी को देगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News