जाने वाली है निर्मला सप्रे की विधायकी, कांग्रेस नेता का दावा-दल-बदल कानून जद में आ चुकीं, बीना के वोटर्स जल्द चुनेंगे नया विधायक
Monday, Nov 10, 2025-10:50 PM (IST)
(डेस्क): बीना की विधायक निर्मला सप्रे को लेकर कांग्रेस नेता ने एक बड़ा दावा किया है। याचिकाकर्ता एवं कांग्रेस नेता प्रदीप राय ने कहा है कि निर्मला सप्रे की विधायकी जाना तय है। वे दलबदल विरोधी कानून की जद में आ चुकी हैं। निर्मला सप्रे के खिलाफ याचिका दायर करने वाले कांग्रेस नेता प्रदीप राय ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून बिलकुल साफ है। ऐसे में विधायक निर्मला सप्रे अपने आप अयोग्य हो चुकी हैं।
बीना के वोटर्स जल्द ही नया विधायक चुनेंगे-प्रदीप
कांग्रेस नेता प्रदीप राय ने सार्वजनिक तौर पर निर्मला सप्रे द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने और गमछा ओढ़ने को जनता के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि सप्रे ने भाजपा का खुलेआम प्रचार किया लेकिन विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया। ये लोकतंत्र का अपमान है। प्रदीप राय ने सीधे सीधे कहा कि बीना के वोटर्स जल्द ही नया विधायक चुनेंगे क्योंकि निर्मला सप्रे दलबदल विरोधी कानून की जद में आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट में सप्रे के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत केस चल रहा है और कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए विधायक निर्मला सप्रे से जवाब मांगा है। अब कांग्रेस नेता प्रदीप राय ने बडा दावा करते हुए कह दिया कि निर्मला सप्रे की विधायकी जाने वाली है।

