महिला को थप्पड़ जड़ने वाले पटवारी पर नहीं हुई कार्रवाई, किसान स्वराज संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
Thursday, Nov 13, 2025-06:14 PM (IST)
बुधनी (अमित शर्मा) : बुधनी जिले में पटवारी द्वारा एक किसान की बेटी के साथ हाथापाई करने का विगत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। युवती की शिकायत के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस प्रशासन की बेरूखी से परेशान किसान स्वराज संगठन अब मामले को उठाने की बात कर रहा है।

क्या है मामला
मामला बुधनी क्षेत्र के भैरुंदा तहसील का है। जब तहसील भैरुंदा के ग्राम पांचोर निवासी साक्षी मेहरा अपनी कृषि भूमि के नक्शा दुरुस्ती को लेकर हल्का महिला पटवारी के पास पहुंची थी। तभी पटवारी ने युवती के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ, पीड़िता ने मामले की शिकायत एसडीएम व थाना प्रभारी को की। बावजूद आज तक पटवारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वही अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को रफ्तार देने के लिए किसान स्वराज संगठन ने प्रदेश सचिव गजेंद्र जाट ने कहा कि करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक महिला पटवारी पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि जिला कलेक्टर को इस मामले पर सतह ही संज्ञान लेना चाहिए था, अगर महिला पटवारी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो बहुत जल्द किसान स्वराज संगठन आंदोलन करेंगा।

