नहीं थम रहे MP में भ्रष्टाचार के मामले, CEO ने सरपंच को किया निलंबित

1/11/2019 7:28:54 PM

डिंडौरी: जिले के बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित सरवाही ग्रामपंचायत में हुए फर्ज़ीवाड़े में जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव ने सख्ती दिखाते हुए सरपंच सालिगराम तेकाम को पद से पृथक कर दिया है साथ ही फ़र्ज़ी बिल लगाकर राशि आहरित करने वाले सप्लायर राजपाल ट्रेडर्स को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। 



बता दें कि ब्लैक लिस्टेड सप्लायर राजपाल ट्रेडर्स के संचालक राजपाल कांग्रेस पार्टी में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के पदाधिकारी हैं, गौरतलब है कि बजाग जनपद के सरवाही ग्रामपंचायत में डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम की विधायक निधि से पुलिया निर्माण के लिए 4 लाख रूपए स्वीकृत हुए थे। जिसमे सरपंच और सप्लायर ने मिलीभगत कर फ़र्ज़ी तरीके से राशि का आहरण कर लिया था। वहीँं इस फर्ज़ीवाड़े को लेकर विधायक ओमकार मरकाम एवं जनपद अध्यक्ष के बीच जमकर विवाद भी हुआ था। चुनाव के ठीक पहले इस फर्ज़ीवाड़े ने खूब सुर्खियाँ भी बटोरी थी। 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR