बेहाल है देश का दुसरा सबसे साफ शहर, नाले में बच्चे की लाश मिली तो हुआ खुलासा

7/21/2018 2:27:39 PM

भोपाल : स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजों में वैसे तो भोपाल देश में दूसरा सबसे साफ शहर है। लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही है। पॉलीथिन पर रोक के बावजूद इसका यहां धड्डले से प्रयोग हो रहा है। आलम ये है कि शहर के नालों में 500 टन कचरा जमा हो चुका है। इसमें 30 फीसदी से ज्यादा पॉलीथिन रोज़ नाली में फेंके जा रहे हैं।



ऐसे खुली पोल
इसके साथ ही भोपाल में बारिश होते ही पानी की निकासी के तमाम इंतजामों की पोल खुल जाती है। नगर निगम भले ही बारिश से पहले नालों की सफाई का दावा करती है। लेकिन असलियत तब सामने आई जब तीन दिन पहले 6 साल का बच्चा नाले में बह गया। जब उसकी लाश मिली तो सब चौंक गए। पूरे नाले में पॉलीथिन भरे थे और बच्चे की लाश उसमें फंसी थी।



करोड़ों का बजट मिलने क बाद भी ऐसा है हाल
नगर निगम को करोड़ों रुपए का बजट मिलता है। उसके बाद भी शहर के नाले-नालियों का ये हाल है। शहर में 789 नाले-नालियां हैं। इनमें कई टन प्लास्टिक कचरा जमा है। इनमें से 139 नालों पर दो हज़ार से ज्यादा अतिक्रमण हैं। बारिश होते ही इनके किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ के हालात हो जाते हैं।



दो साल से नहीं हुआ कोई काम
हालांकि नालों को पक्का करने के लिए दो साल पहले डीपीआर तैयार की गई थी। लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है।

Prashar

This news is Prashar