स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, जननी वाहन न मिलने से गर्भवती महिला की मौत

8/9/2018 2:22:12 PM

सतना : गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए सरकार ने कई व्यवस्थाएं कर रखी हैं, बावजूद इसके आए दिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गर्भवती और प्रसूता महिलाओं की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला सतना जिले के रामनगर में सामने आया, जहां जननी वाहन न मिलने की वजह से एक गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई।



दरअसल रामनगर स्वास्थ्य केंद्र से पूजा तिवारी नाम की गर्भवती महिला को सतना रैफर किया गया, हद तो तब हो गई जब जननी एक्सप्रेस वाहन को सूचना देने के बाद भी उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया। काफी देर इंतजार के बाद गर्भवती की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे निजी वाहन से सतना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।



परिजनों ने महिला की मौत का जिम्मेदार अस्पताल और एम्बुलेंस प्रबंधन को ठहराया है। उनका कहना है कि अगर विभाग की तरफ  से उन्हें महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। वहीं दूसरी तरफ विभाग के आला अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

 

Prashar

This news is Prashar