MP में नहीं बिजली संकट, आउंट सोर्स से मदद लेगी सरकार- कमलनाथ

Tuesday, Jun 04, 2019-04:19 PM (IST)

भोपाल: बिजली संकट को लेकर बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है तथा सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही है। बिजली संकट पर कमलनाथ सरकार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि संकट बिजली का नहीं बल्कि ट्रिपिंग का है जिसकी वजह से बार-बार बिजली गुल हो रही है। इस ट्रिपिंग से निपटने के लिए ही आउट सोर्स एजेंसी की सेवा ली जाएगी। सीएम ने अपनी टीम से कहा है कि वो जनता में ये भ्रम फैलने से रोके कि प्रदेश में बिजली संकट है।

PunjabKesari

लगातार हो रही किरकरी तथा बिजली संकट से निपटने के लिए सीएम कमलनाथ ने भोपाल में ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि बिजली फाल्ट को सुधारने के लिए आउट सोर्स एजेंसी की मदद ली जाए। सीएम ने कहा पूरे प्रदेश में इसकी पुख़्ता व्यवस्था की जाए कि बिजली सप्लाई निर्विघ्न रूप से चलती रहे।

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में बिजली संकट को लेकर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार खत्म किया जाए। जनता को बताएं कि बिजली की कोई कमी नहीं है। साथ ही मेंटेनेंस के दौरान जब लाइन बंद की जाए तो उसकी जानकारी पहले से उपभोक्ताओं को दी जाए, ताकि लोगों में ये भ्रम ना फैले कि प्रदेश में बिजली संकट है और अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। मेंटेनेंस के नाम पर होने वाली बिजली कटौती की सूचना उपभोक्ताओं को दी जाएगी। इसके साथ ही तार और डीपी खरीद मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने का भी फैसला भी किया है। ये कमेटी द्वारा घटिया उपकरण खरीदने के मामले की जांच करेगी। बिजली कटौती को लेकर बेवजह किसी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News