नई आबकारी नीति के खिलाफ शराब दुकान पर ताला लगाने पहुंची नूरी खान, रोकने में लगी 6 थानों की पुलिस

1/25/2022 5:19:28 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर मंगलवार को उज्जैन में जमकर हंगामा हुआ। शराब की नई नीति के विरोध में महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान के डी गेट स्थित देशी मदिरा की दुकान पर ताला लगाने पहुंच गई। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने नूरी से ताला छीन कर रोक लिया। जिसके बाद नूरी ने अपने समर्थकों के साथ मदिरा की दुकान के बाहर दूध बांट दिया। नूरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने समर्थकों के साथ रैली बनाकर शराब की दुकान पर पहुंची।

नूरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई शहरों में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार अब घर घर में बार खुलवाने जा रही है। नूरी के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर करीब 6 थानों के टीआई पुलिस बल और 4 CSP रेंज के अधिकारी की मौजूदगी रही।

हालांकि नूरी को दुकान पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक कर ताला छीन लिया पल्लवी शुक्ला ने कहा कि नूरी खान ने इस आंदोलन की कोई परमिशन नहीं ली। नूरी के विरोध कोविड नियम के उलंघन व अन्य कारण में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

meena

This news is Content Writer meena