amrit mission yojana 2022: बिछी पाइप लाइन लेकिन पेयजल के लिए तरसे लोग, बीजेपी ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

6/16/2022 3:30:49 PM

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना (amrit mission yojana 2022) के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम 106 करोड़ की लागत से पूरा हो गया है। लेकिन अब तक पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। अंबिकापुर नगर निगम को केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना के तहत 106 करोड़ की लागत से शहर वासियों को पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसको देखते हुए शहरवासियों में उत्साह था। 

पानी के लिए सौंपा ज्ञापन 

24 घंटे पानी देने की उम्मीद अंबिकापुर नगर निगम ने जगाई थी। लेकिन अंबिकापुर नगर निगम में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां अब तक पानी अमृत मिशन योजना के तहत नहीं पहुंच सका है। इसी को देखते हुए आज भाजपा नगर मंडल के द्वारा अंबिकापुर के गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। 

बीजेपी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी  

पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम में केंद्र सरकार द्वारा अमृत मिशन योजना के तहत पुराने पाइप लाइन को बदलकर नए पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाना था और जहां पाइप लाइन नहीं है, वहां पर पाइप लाइन बिछनी थी। लेकिन जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर आज भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। अमृत मिशन योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हुआ तो नगर निगम का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh