यहां मतों की संख्या में नहीं हो रहा मेल, जिला प्रशासन ने EC से मांगा सुझाव

5/15/2019 6:27:37 PM

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना लोकसभा क्षेत्र के श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर मतों की संख्या में मिलान नहीं होने पर जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग से सुझाव मांगा है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 12 मई को हुए मतदान में श्योपुर विधानसभा के 169 नंबर मतदान केंद्र पर कुल मतदान 438 हुआ। वोटिंग मशीन ये संख्या 488 बता रही है। वहीं पांडोला गांव के 263 नंबर मतदान केंद्र पर 430 वोट का मतदान हुआ, लेकिन मशीन में 480 वोट बताने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
 


सूत्रों के मुताबिक दोनों मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी सुबह पार्टी एजेंटों के सामने डाले गए वोट को डिलीट नही कर पाए, जिससे मिलान में 50 - 50 वोट दोनों केंद्रों पर ज्यादा दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर बसंत कुर्रे ने निर्वाचन आयोग को इस बारे में जानकारी दी है और उनसे सुझाव मांगा है। मुरैना लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ओर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के बीच नजदीकी मुकाबला है।

suman

This news is suman