विधायकों को ही नहीं वैक्सीनेशन में रुची, CM शिवराज, नाथ को मिलाकर 96 MLA''S ने ही लगवाया टीका

4/8/2021 6:34:21 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): एक ओर तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अधिकांश विधायक वैक्सीनेशन करवाने से भाग रहे हैं। यहां तक की अब तक खुद मुख्यमंत्री शिवराज, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष औऱ कुछ मंत्रियों को मिलाकर कुल 96 विधायकों ने ही वैक्सीन लगवाई है।



विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा है कि लोगों में जागरूकता के लिए लाने के लिए सीएम शिवराज से लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी वैक्सीनेशन करवाया है। लेकिन अभी भी हमारे अधिकांश सदस्यों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र लिखते हुए दूसरे विधायकों से वैक्सीन लगवाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे उम्मीद है कि आपने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवा लिया होगा। यदि आपने वैकसीन नहीं लगवाई हैं तो कृपया तत्काल इसे लगवाएं। इसके साथ अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता में भी अपना योगदान दें और वेक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना के प्रति जनजागरण एवं आमजन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए 6-7 अप्रैल को 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर राजधानी मिंटो हॉल परिसर में बैठे थे। मैं स्वयं भी इस स्वास्थ्य आग्रह में सम्मिलित हुआ था। मुख्यमंत्री का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। इस जन जागरण में सभी धर्म गुरूओं, समाज के वरिष्ठजनों का पूर्ण सहयोग एवं समर्थन मिला है। इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आप भी अपनी भूमिका को इस कार्य में सलंग्र करें। हमें उम्मीद है हम सब मिलकर कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari