छोटी-छोटी IPL सट्टा कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर...जल्द करेंगे बड़ी कार्रवाई

4/19/2022 11:39:24 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): शहर में आईपीएल मैचों के सट्टे को लेकर इंदौर क्राइम प्रभारी एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने खास बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि वर्तमान में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से एडिशनल कमिश्नर संतुष्ट नहीं है और उनका मानना और है कि बुराई को जड़ से ही खत्म किया जाए जिसकी कोशिशें लगातार की जा रही है।

इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने अब तक इक्का दुक्का ही कार्यवाही आईपीएल मैचों के सट्टे में लिप्त सटोरियों के खिलाफ की है। हालांकि अब तक की गई कार्यवाहियों से वरिष्ठ अधिकारी संतुष्ट नहीं है। क्राइम ब्रांच के पुलिस एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर का राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस जो आईपीएल के मैचों के सट्टे को संचालित करने वाले सटोरियों पर कार्यवाही कर रही है वो अभी संतोषपूर्वक कार्यवाही नहीं है। पुलिस इनके पीछे के मुख्य बुकी कौन है उनकी जानकारी निकाल रही है। वही साफ तौर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर हिंगड़कर ने कहा कि एक भी बड़े सटोरियों को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी मिलने पर सब पर कार्यवाही होगी वही आम लोगों से भी ऐसी कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना देने की अपील की है।

meena

This news is Content Writer meena