HIV पीड़ित मरीज की पहचान उजागर मामले में कमिश्नर हुई गंभीर, 6 डॉक्टरस को नोटिस जारी

3/30/2019 9:22:10 AM

भोपाल: जिले के हमीदिया अस्पताल में HIV पीड़ित मरीज की पहचान उजागर करने के मामले को कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया है। जिसमें अब तक ड्यूटी पर तैनात 6 डॉक्टरस और दो स्टाफ नर्स को शोकाज नोटिस दिया गया है।



इस मामले में गांधी मेडिकल कालेज के डीन को जांच कर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए है। प्रारंभिक रूप से उस समय ड्यूटी पर मौजूद 6 डॉक्टर प्रो डॉ संजीव गौर, प्रो डॉ आशीष गोहिया, डॉ राहुल वर्मा, डॉ एस उइके, डॉ एस शर्मा और डॉ अनुराग तिवारी तथा दो स्टाफ नर्स माया खान तथा माया साहू को अधीक्षक ने शोकाज नोटिस जारी किए है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है तथा बयान दर्ज किए जाएंगे। कमीश्नर ने इन सभी से 3 दिन में जवाब तलब किया गया है। मामले की जांच अब भी जारी है।



बता दें कि शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया था जिसमें इलाज के लिए आए एख मरीज के बेड के पीछे एच आई वी पॉजीटिव लिख कर पर्ची लगाई गई थी। वहीं अस्पताल पर ड्यूटी दौरान चेंकिंग के दौरान भी इ तरफ कोई ध्यान न दिया गया था। हालांकि एचआईवी की पहचान उजागर करना कानून अपराध है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR