मोहन सरकार का हीरा नगरी को बड़ा तोहफा ! अब पन्ना में ही तराशा जाएगा हीरा, 1264 लाख की लागत से बनेगा डायमंड पार्क

Monday, May 12, 2025-05:50 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : देश दुनिया में हीरे के लिए पन्ना का नाम विशेष रूप से जाना जाता है, पन्ना का जेम्स क्वालिटी का हीरा अपनी खूबियों के लिए प्रसिद्ध है। पन्ना में हीरा निकलता है और नीलामी भी की जाती है, लेकिन हीरा तराशने का काम गुजरात के सूरत एवं अन्य शहरों में होता रहा है। जिससे तुआदारों (हीरा खोजने वाले) को इसकी उच्चतम कीमत नहीं मिल पाती है।

PunjabKesari

पन्ना में NMDC कंपनी प्रमुख रूप से औद्योगिक स्तर पर हीरा उत्खनन करती है और परंपरागत रूप से चाल (हीरा ग्रेवल) को खोदकर, धोकर, बीनकर उससे हीरा निकाला जाता है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अब हीरे के काम को औद्योगिक रूप से विस्तार देने के लिए डायमंड पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन ने 12 करोड़ 64 लाख का बजट भी दिया है।

PunjabKesari

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना के समीप जनकपुर गांव में दस हेक्टेयर जमीन इस काम के लिए आरक्षित कर दी गई है। जल्द ही इसमें सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था करके हीरा व्यवसायियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News