अब वाहनों की चेकिंग में दिखा सकते हैं ई-कॉपी

8/9/2018 5:12:30 PM

 इंदौर : अब वाहनों की हार्ड कॉपी रखना जरूरी नहीं है। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक अपने दस्तावेजों की ई-कॉपी भी दिखा सकेंगे। पुलिस अधिकारी या परिवहन विभाग के अधिकारी इसे मान्य करेंगे। केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने इस संबध में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और परिवहन आयुक्त को आदेश जारी कर दिया है। वाहन मालिक डीजी लॉकर या एम परिवहन एप पर अपने दस्तावेज सेव कर रख सकता है और जरूरत पड़ने पर इन्हें दिखा सकता है।

इसलिए यह आदेश दिया गया है कि चेकिंग के दौरान इसे मान्य किया जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि वाहनों के नए बीमा और बीमा रिन्युअल का डाटा भी प्रतिदिन के आधार पर वेबसाइट पर लोड किया जाए। जिससे वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा मांगे जाने पर अगर कोई वाहन चालक यह ई-कॉपी दिखाता है,तो इसे अधिकृत एजेंसी द्वारा जारी किए गए दस्तावेज की तरह ही मान्य किया जाए।



 

suman

This news is suman