अब कैलाश ने मांगा अपने बेटे के लिए टिकटः बोले- ''नेता पुत्र होना बुरा नहीं''

Thursday, Nov 01, 2018-02:46 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की समस्या सिर्फ एक ही है, और वो टिकट वितरण। बीजेपी के लिए एक और बड़ी मुसीबत यह भी सामने आ रही है कि, अब उनकी पार्टी के नेता अपने परिजनों के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, जिनमें अब कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम शामिल हो गया है।

PunjabKesari

बता दें कि कुछ समय पहले ही पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव में खुद की जगह अपने बेटे आकाश को उतारना चाहते हैं, कैलाश इंदौर की किसी भी सीट से अपने बेटे को उतारने की मांग रख चुके हैं, जिस पर पार्टी विचार कर रही है।

PunjabKesari

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा था कि 'नेता पुत्र होना कोई बुरी बात नहीं है, जो योग्य है उसे टिकट जरूर मिलना चाहिए. चुनाव आयोग निष्पक्ष काम कर रहा है, जो निर्देश चुनाव आयोग देगा उसका पालन होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News