राम मंदिर की तर्ज पर कमलनाथ सरकार ओरक्षा में कराएगी रामराजा मंदिर का कायाकल्प

11/19/2019 11:18:53 AM

ओरछा: आयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी भगवान राम की नगरी के नाम से मशहूर ओरछा को विकसित करने की योजना तैयार हो चुकी है।  कमलनाथ सरकार राम वन गमन पथ के बाद अब पूरे ओरछा व रामराजा मंदिर को विकसित करने जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ होने के बाद बीजेपी इसका श्रेय लेने की कोशिश में है, तो वहीं मध्यप्रदेश में भी कमलनाथ सरकार भी बीजेपी को कड़ी टक्कृर देने की तैयारी में है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Orchha News, Ram Mandir, Ramraja Mandir, Ayodhya, BJP, Congress, Kamal Nath

UP में योगी सरकार के बाद MP कमलनाथ सरकार भी अब भगवान राम का सहारा ले रही है। कांग्रेस सरकार ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा मन्दिर से लेकर ओरछा नगर और यहां से बहने वाली बेतवा नदी और उसके घाटों को विकसित करने की योजना पर जल्द काम शुरू कर सकती है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Orchha News, Ram Mandir, Ramraja Mandir, Ayodhya, BJP, Congress, Kamal Nath

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा है कि 'राम की नगरी ओरछा को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ गंभीर हैं इसलिए जहां सालों से विकास नहीं हुआ वहां हमारी सरकार आते ही सबसे पहले एक प्रतीक्षालय बनवाया गया है। कमलनाथ जी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और रामराजा जी के नगर में विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि भगवान राम की नगरी अयोध्या का ओरछा से एक खास नाता है। कहते हैं कि ओरछा में भगवान राम राजा के रूप में विराजमान हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Orchha News, Ram Mandir, Ramraja Mandir, Ayodhya, BJP, Congress, Kamal Nath
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News