अब किन्नर समाज ने लोगों से की अपील, प्लीज घर में ही रहें, सुरक्षित रहें

5/3/2021 2:56:17 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): शादी समारोह में नाच-गाकर आशीष देने वाले किन्नर, विश्व में फैली महामारी को समाप्त करने के लिए भगवान से हर दिन दुआएं मांग रहे हैं। लॉकडाउन का पालन करते हुए उन्होंने अपने सभी कार्यों पर रोक लगा दी है। इंदौर के नंदलालपुरा डेरे के किन्नर सुबह-शाम इकट्टे होकर कोरोना संकट को खत्म करने की दुआएं मांग रहे हैं।

देश भर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और आम आदमी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। इंदौर का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है। कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घरों से ना निकले। लेकिन उसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं और संक्रमण को बढ़ा रहे हैं। इस बीच इंदौर किन्नर समुदाय ने लोगों से अपील की है कि वे घरों पर रहे हैं और सुरक्षित रहें।  



वहीं सभी किन्नर सुबह-शाम 30-30 मिनट सामूहिक रूप से कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए ईश्वर, अल्लाह से प्रार्थना करते और दुआएं मांगते हैं। ताकि जल्द से जल्द ये महामारी खत्म हो और जिंदगी फिर से पटरी पर आ सके।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari