अब MP के पायलट वर्दी पहन कर उड़ाएंगे प्लेन, ड्रेस कोड के जारी हुए आदेश

1/8/2020 4:19:47 PM

भोपाल: एयरलाइंस की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी पायलट के लिए ड्रेस कोड लागू होगी। अब कोई भी पायलट बिना वर्दी के प्लेन नहीं उड़ा पाएंगा। सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए है कि सभी पायलेट वर्दी पहनेंगे। इसके लिए सरकार पायलटो के खाते में सलाना 20 हजार रुपए जमा करएगी।



विमानन विभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने प्रदेश के सभी 6 पायलटस को आदेश जारी करते हुए कहा कि जल्द ही एयरलाइंस के पायलट जैसी वर्दी बनवा लें। इसका पूरा खर्चा सरकार की तरफ से होगा, जिसके लिए उनके खाते में 20 हजार रुपए भेज दिए जाएंगे। पायलटों को यह राशि साल में एक बार मिलेंगी। पायलेटो को ड्रेस कोड के साथ-साथ स्टेट हैंगर की कमियों को लेकर भी हिदायत जारी की गई है। इसके अलावा विमानन विभाग ने वित्तिय अधिकारों में कई और भी बदलाव किए हैं। वित्त विभाग ने मप्र बुक ऑफ फाइनेंशियल पॉवर्स 1995 के तहत इन अधिकारों को कम किया है। जिसमें मुख्य रुप से वीआईपी जिनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्रियों के लिए एयरक्राफ्ट किराए पर देने के अधिकार कमीश्नर के पास होगें। 

meena

This news is Edited By meena