अब अनाथ असहाय बच्चों को मिलेगा बड़ा सहारा, महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी पहल

5/8/2021 4:07:41 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में कोरोना काल में मानवता भी देखने को मिल रही है। कोरोना की वजह से कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन चुका है। ऐसी स्थिति में बच्चे खुद को संभाल रहे हैं, लेकिन कुछ बच्चे और युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इन परिस्थितियों में समाज के लोगों ने अनाथ बच्चों को गोद लेने या उनकी देखभाल करने की इच्छा जाहिर की है।

वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी ऐसे बच्चों की देखभाल करने के लिए पहल की है। विभाग द्वारा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का निधन होने से अनाथ हो गए हैं, या जिनके माता-पिता कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया है। ये पहली बार ऐसे बच्चों के लिए स्पोंसर स्कीम शुरू की जा रही है। वहीं जिले में संचालित शासकीय विद्यालय, छात्रावासों को ऐसे बच्चों की देखरेख व संरक्षण के लिए फिट फैसिलिटी केंद्र घोषित कर बच्चों की उचित देखभाल व संरक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्वयं सेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता, रेडक्रास सोसाइटी, लायंस व रोटरी क्लब को जोड़कर बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी राजीव सिंह के मुताबिक ग्वालियर ऐसा पहला शहर होगा जहां स्पोंसर स्कीम के तहत कार्य शुरू किया जा रहा है। साथ ही शहर के शासकीय विद्यालय, छात्रावास आदि को फिट फैसिलिटी केंद्र बनाया जाएगा। जहां कोरोना की मार से जूझ रहे बच्चों को रखा जाएगा। जहां उन्हें खान-पान के साथ फोस्टर केयर में रखा जाएगा, जिससे उनका जीवन ठीक से यापन हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News