अब ग्वालियर में जल्द दूर होगी ऑक्सीजन की समस्या, सनफार्मा दवा कंपनी लगवाएंगी प्लांट

5/6/2021 10:09:02 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की किल्लत का समाधान लेकर अब सनफार्मा दवा कंपनी ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में एयर सेपरेशन प्लांट लगा रही है। जिसके लिए अमेरिका से 36 लाख रुपये की डिवाइस मंगवाई जाएगी, जो हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगी। प्लांट एक मिनट में 370 लीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा, जो 200 बेड के लिए पर्याप्त होगी। जिससे आए दिन होने वाली ऑक्सीजन की परेशानी से राहत मिल जाएगी। कंपनी के जनरल मैनेजर बीके मिश्रा दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्लांट लगाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली है।

PunjabKesari

इस प्लांट को लगने के बाद जयारोग्य के कार्डियोलॉजी विभाग के सामने लगे आइनोक्स के ऑक्सीजन टैंक के पास ही प्लांट के लिए जगह चिन्हित की गई है। जहां पर अगले 15 दिन में प्लांट लगकर तैयार होगा। इससे कार्डियोलॉजी, मेडिसिन आइसीयू, नवनिर्मित बर्न यूनिट में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकेगी। वहीं टैंक के बगल से प्लांट लगकर तैयार होगा। प्लांट में लगी मशीनें हवा से ऑक्सीजन तैयार करेंगी। तैयार ऑक्सीजन को सीधे पाइपलाइन के जरिए कार्डियोलॉजी, मेडिसिन आइसीयू, बर्न यूनिट में पहुंचाई जाएगी। साथ ही संभावना इस बात की जताई गई है कि सिलिंडर भी रिफिल किए जा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News