अब BJP कार्यकर्ताओं ने भी जमाया स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा

12/3/2018 1:27:54 PM

भोपाल: प्रदेश में मतदान के बाद से ईवीएम में धांधली को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाए बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं नें भी भोपाल के स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमा लिया है। जहां कांग्रेस बीजेपी पर ईवीएम से धोखाधड़ी का आरोप लगा रही है वहीं भाजपा कह रही है कि कांग्रेस हारने के डर से एसी बातें कर रही है। हालांकी वीएल कांताराव ने भोपाल के स्ट्रांग रूम का दौरा कर इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया है।  

बीते दिन भोपाल के स्ट्रांग रूम की एलईडी बंद हो जाने के बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था और ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते कांग्रेस के बड़े नेताओं का स्ट्रांग रूम में पहुंचना शुरू हो गया है। बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और प्रशासन के खिलाफ  नाराज़गी ज़ाहिर की है। हालांकी बाद में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने भी भोपाल में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग के 100 फीसदी नियमों का पालन ईवीएम की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। कांताराव ने कहा कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है। तीन स्तर पर ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है। कोई भी निरीक्षण करने को जा रहा है तो उसका मोबाइल बाहर रखवाकर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar