अब कांग्रेस नेता ने कहा, निर्णय नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

11/7/2018 9:05:52 AM

सीहोर: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में भी टिकट कटने के कारण विरोध आने लगा है, कांग्रेस पार्टी का निर्णय था कि, दो बार हारे हुए प्रत्याशी और 5 हजार से अधिक के अंतर से हारे व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगी। लेकिन दो बार हारे हुए वह भी 5 हजार से अधिक वोटों से हारे हुए प्रत्याशी गोपाल सिंह को तीसरी बार आष्टा विधानसभा से प्रत्याशी चुना गया है।  

जिसका असर अब कांग्रेस में दिखने लगा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के सहसंयोजक घन्श्याम जांगडा ने हस्ताक्षर कर अपना त्यागपत्र प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के नाम भेज दिया है। जिसमें घनश्याम ने लिखा है कि, दो बार हारे हुए आष्टा विधानसभा के प्रत्याशी गोपाल सिंह को फिर से टिकट दिया गया है जबकि वह पहली बार 18 एवं दूसरी बार 5 हजार से अधिक मतों से हार गए थे। इसके बाद  जांगडा ने लिखा है कि, अगर टिकट नहीं बदला तो हम सार्वजनिक रूप से त्यागपत्र दे देंगें। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar